पानी की गहराई का अंदाजा नहीं था उन्हें
वे धकेलना जानते थे
डूबता हुआ व्यक्ति लड़ता है
सांसों से जंग
निपूर्ण तैराक ही पा लेता है फ़तेह
बाकी सब डूब ही जाते हैं
गोताखोर कूद जाते हैं पानी में
पूरी तैयारी के साथ
तल से उठा लाते हैं लाश
सांसों से उसकी संघर्ष की कहानी कोई नहीं जान पाता
धकेलने वाला शायद ही शर्मसार होता हो
देखकर उसे
वह तसल्ली देता है मन को
और सोचता है
उसने तो दिल्लगी की थी
यह तो मरने वाले की गलती थी
धकेला गया आदमी क्या कभी जान पायेगा कि किसने उसे धकेला था...बच रहने की सम्भावना क्षीण है इस दौर में और गोताखोर लाशें निकालते हैं...सीधे-सादे आदमी ने कभी तैरना क्यों नहीं सीखा जबकि जमाने का चलन धक्का मारने वाला है...अच्छी कविता
ReplyDeleteशुक्रिया भैया |
Deleteब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन, महान समाज सुधारक राजा राम मोहन राय - ब्लॉग बुलेटिन , मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
ReplyDeleteधन्यवाद
Delete