जिस पानी को तुम समझ रहे हो
आज हल्का
इसी पानी ने स्वयं
तोड़कर चट्टानों को बनाया अपना रास्ता
और मैदानों में जाकर दिखाया
अपना भव्य रूप .
यह वही पानी है
जिसने शायद -
उजाड़ा था हड़प्पा - मोहंजोदारो को
और शायद -
दौड़ती है रक्त बन कर हमारी नशों में
और गंगा - कावेरी - गोदावरी के रूप में
हमारी संस्कृति में .
यह वही पानी है
जो -
द्रव रूप में संचित है पुष्प कलश में
यह वही पानी है
जो-
निकला था शिव की जटा से
और -
सीता और द्रौपदी की नैनों से अश्क बनकर
और बना था काल कारण
रावण और कौरवों का .
मत उसकाओ इसे 'सैलाब' के लिए
नीलगगन के आंगन में उड़ते
बादलों को हल्का मत समझो
कहर बन कर गिरा था यह
लेह- लद्दाख में.
इसके विशाल स्वरुप को देखो जाकर-
प्रशांत- हिंद महासागर में
इसकी सभ्यता की निशां
आज भी बाकि है
नील- सिधु के किनारे .
बांध बनाकर रोकोगे
इसे कबतक ?
सब तोड़ कर बह जायेगा
सुनामी बनकर आयेगा
सब कुछ बहा ले जायेगा .
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
युद्ध की पीड़ा उनसे पूछो ....
. 1. मैं युद्ध का समर्थक नहीं हूं लेकिन युद्ध कहीं हो तो भुखमरी और अन्याय के खिलाफ हो युद्ध हो तो हथियारों का प्रयोग न हो जनांदोलन से...
-
सपनों का क्या है उन्हें तो बनना और बिखरना है मेरी फ़िक्र इंसानों की है | कहीं तो बची रहे आँखों में इक बूंद इंसानियत तब हम बचा लेंगे इस धरती...
-
. 1. मैं युद्ध का समर्थक नहीं हूं लेकिन युद्ध कहीं हो तो भुखमरी और अन्याय के खिलाफ हो युद्ध हो तो हथियारों का प्रयोग न हो जनांदोलन से...
-
गाँधी ने पहनी नहीं कभी कोई टोपी फिर उनके नाम पर वे पहना रहे हैं टोपी छाप कर नोटों पर जता रहे अहसान जैसे आये थे बापू इस देश मे...
Wah bhai ye to pure Global warming ke effect ko aapne aapni kavita se bata dia....bahut khub..
ReplyDeleteअच्छी रचना ...पानी में बहुत ताकत है ....बिना पानी के भी ज़िंदगी नहीं और पानी के सैलाब में भी डूब जाती है ज़िंदगी ...
ReplyDeleteमत उसकाव इसे सैलाब के लिए
यहाँ उसकाव शब्द शायद उकसाओ होना चाहिए था ..
कमेंट्स की सेटिंग से वर्ड वेरिफिकेशन हटा लें ...टिप्पणी करने में परेशानी होती है
बांध बनाकर रोकोगे
ReplyDeleteइसे कबतक ?
वर्तमान परिपेक्ष में आपकी कविता सटीक बैठती है.
बहुत अच्छी रचना है ये ... जल के भिन्न भिन्न रूपों को आपने का आपने काफी अच्छा विवरण किया है ..
ReplyDeleteप्रकृति के किसी भी तत्व को छोटा और कमज़ोर समझने की भूल मनुष्य जब जब करेगा .....उसे अपनी गलती का भुगतान करना पड़ेगा ...फिर चाहे वह आग हो, पानी हो ,पृथ्वी हो , वायु हो या आत्मा .....सशक्त रचना !!!!!
ReplyDelete