वो देखो फिर निकल पड़ी है औरतें
कमर और सर पर लिए गागर
पानी की तलाश में
और दिल्ली में हो रही है बैठक
पेयजल समस्या पर
और अफसरों के सामने रखा हुआ है
सील बंध बोतलों में पानी
बैठक के बाद
घोषणा हुई
सारा दोष सागर का है
सारा पानी खींच लेता है
हमारी नदियों का
और किसान डाल देता है
अपने खेतों में
और अब योजना आयोग के अधिकारियों ने
निर्णय लिया है
बैठक में
चेरापूंजी में भी अब
तालाब खुदवाये जायेंगे
अगली पंचवर्षीय योजना के तहत .//
यही तो हो रहा है....
ReplyDeleteदिल्ली में हो रही है बैठक
पेयजल समस्या पर
और अफसरों के सामने रखा हुआ है
सील-बंद बोतलों में पानी ....
अच्छा है...नित्यानंद जी...
बहुत सुंदर रचना ... बधाई
ReplyDeleteलगता है कि ये लोग साग़र में डूबे हुए है। मुद्रा साग़र में। सागर समुद्र है और साग़र ग में नुखता वाला साग़र शराब डॉ. अभिजित हैदेराबाद
ReplyDeleteवाह! क्या सोच है...अति सुंदर रचना...
ReplyDeleteMain aapaki rachana par apani tippani kya doon Param Bandhuvar Nityanandji?? Thodi hi der pahile Kuchh shabdon ke madhyam se siyasi haalaat ko ukerane ka prayas kiya hai, ye lijiye samarpit hai:
ReplyDeleteक्या खूब उकेरा है तस्वीर-ए-सियासत,
कराह-ए- मुफ़लिशी भी बगावत अंजाम देते हैं!
जर्रा जर्रा में है जो समाया
स्याह कोठरी में भी रौशन का निजाम देते हैं!!
बहुत सुन चुका तेरी ये बक बक
मत कुरेद, हड्डियाँ भी दधीचि का पैगाम देते हैं !!