Wednesday, March 14, 2012

फिर भी दिखाई देते हैं ईश्वर


खुद को घोषित किया नास्तिक
फिर भी दिखाई देते हैं ईश्वर
मुस्कुराते मासूम ,
नन्हे चेहरों पर
मैं क्या करूँ .................?

2 comments:

  1. बहुत सुन्दर !
    आभार !

    ReplyDelete
  2. बहुत बार सोचा
    कि दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंसान कौन है?
    बहुत से चेहरे मेरी आँखों के सामने
    नाचने लगे
    सोचा-
    एक राजा, नहीं!
    उसे तो हमेशा डर होता है
    अपनी सत्ता के खोने का,
    एक उद्योगपति, नहीं!
    उसे भी डर होता है
    अपने उद्योग के दिवालिया होने का,
    और भी कई चेहरे........
    तभी याद आयी एक बच्चे की
    जिसे कोई चिंता नहीं कुछ खोने की
    दुनिया के सबसे प्रभावशाली इंसान तक को
    झुकना पड़ता है
    एक मुस्कुराते हुए बच्चे के सामने
    (उसे अपनी गोद में उठाने के लिए)...

    ReplyDelete

इक बूंद इंसानियत

  सपनों का क्या है उन्हें तो बनना और बिखरना है मेरी फ़िक्र इंसानों की है | कहीं तो बची रहे आँखों में इक बूंद इंसानियत तब हम बचा लेंगे इस धरती...