Friday, March 30, 2012

उन्हें नहीं है रोटी की चिंता

उन्हें नहीं है 
रोटी की चिंता 
कोई आकर बना जाता है 

वे सिर्फ खाने में माहिर हैं 
बड़ी तबियत से खाते हैं 
पचा भी लेते हैं .....

वो जो आकर 
सेंक जाता है रोटियां 
उनके लिए
उन्हें वे
हरामखोर कहते है ..

4 comments:

  1. वो जो आकर
    सेंक जाता है रोटियां
    उनके लिए
    उन्हें वे
    हरामखोर कहते है ..सही है

    ReplyDelete
  2. बिल्‍कुल सच कहा है ...

    ReplyDelete
  3. सच कहा है......शब्द शब्द बाँध लेता है ...बधाई स्वीकारें

    ReplyDelete
  4. आभार आप सभी का ..................

    ReplyDelete

युद्ध की पीड़ा उनसे पूछो ....

. 1.   मैं युद्ध का  समर्थक नहीं हूं  लेकिन युद्ध कहीं हो तो भुखमरी  और अन्याय के खिलाफ हो  युद्ध हो तो हथियारों का प्रयोग न हो  जनांदोलन से...