समय के कालचक्र में रहकर भी
टूटी नही है कवि की प्रतिबद्धता
उम्र कुछ बढ़ी जरूर है
पर हौसला बुलंद है
बूढ़े बरगद की तरह
नई कोपलें फूटने लगी है फिर से
उम्मीदे जगाने के लिए
उन टूट चुके लोगों में ...
कमजोर पड़ती क्रांति
फिर बुलंद होती है
कवि भूल नही पाता
अपना कर्म
कूद पड़ता है फिर से
संघर्ष की रणभूमि पर
योध्या बनकर
कमजोर पड़ती क्रांति
फिर बुलंद होती है
कवि भूल नही पाता
अपना कर्म
कूद पड़ता है फिर से
संघर्ष की रणभूमि पर
योध्या बनकर
तिमिर में भी लड़ता एक दीया
तूफान को ललकारता
लहरों से कहता -
आओ छुओ मुझे
या बहाकर ले जाओ
हम भी तो देखें
हिम्मत तुम्हारी ....
प्रतिबद्ध कवि कभी अपनी राह नहीं छोड़ता और यही एक सच्चे कवि की पहचान है... यह कविता इसी विश्वास को पुख्ता करती है।
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteअंतर्मन की जिजीविषा के प्रति प्रतिबद्धता को पुष्ट करती यह कविता आशा है .
ReplyDeletetufaan ko lalkarta ,lahron se kahta aao mujhe chhuo yan baha kr le jao...bahut prtibdhta!!
ReplyDelete