तुम्हारी उदास आँखों में
जो अनकही कहानी है
सुनना कभी मुझे
एकांत में,
उदासी की भाषा बहुत कठिन है
और सबसे गहरी होती है
आँखों की उदासी |
जो अनकही कहानी है
सुनना कभी मुझे
एकांत में,
उदासी की भाषा बहुत कठिन है
और सबसे गहरी होती है
आँखों की उदासी |
...तुम्हारा कवि
उदासी आँखों के साथ पूरे ज़िस्म में होती है। इसे एकांत में समझने की आवश्यकता नही इसे भीड़ में भी पहचाना जा सकता है।इसकी कोई भाषा नही सारे भाषा लाचार हैं।
ReplyDeleteबहुत खूब | शुक्रिया आपका |
ReplyDelete