Sunday, February 5, 2012

मुद्दत से उगाया जाता है इन्हें ...................


 कुछ साये 
ऐसे भी होते हैं 
जिनका कोई 
चेहरा नही होता 
नाम नही होता 
केवल
 भयानक होते हैं 
नफ़रत की बू  आती है 
भय का आभास होता है 

कहीं भी हो सकते हैं 
अयोध्या में 
गोधरा में 
इराक या अफगानिस्तान में 
किसी भी वक्त 

इंसानी खून से 
रंगे हुए हाथ 
इनकी पहचान है 

कोई मज़हब नही इनका 
ये साये 
खुद के भगवान्  होते हैं 

खुद नही उगते ये 
मुद्दत से उगाया जाता है इन्हें ...................

3 comments:

  1. खुद नही उगते ये
    मुद्दत से उगाया जाता है इन्हें ...................

    बड़ी जुगत लगा कर अपने स्वार्थ पूरा करने को इनका पोषण होता है , सच में

    ReplyDelete
  2. सही कहा आपने ..............आभार मोनिका जी

    ReplyDelete
  3. hamare samay ki kadvi sachhai ko ujagar karti ye panktiyyan nihayat sadgi se kathya ko samne lati hai .

    ReplyDelete

युद्ध की पीड़ा उनसे पूछो ....

. 1.   मैं युद्ध का  समर्थक नहीं हूं  लेकिन युद्ध कहीं हो तो भुखमरी  और अन्याय के खिलाफ हो  युद्ध हो तो हथियारों का प्रयोग न हो  जनांदोलन से...