पहले लिखना
और फिर मिटाना
आसान काम नहीं
किन्तु इस कार्य को किया है
तुमने बड़ी आसानी से
लिखने और फिर मिटाने की
यह कला कहाँ से सीखी तुमने ?
तुम्हे भीड़ से छुपाना
आसान न था
फिर भी छुपा कर रखा था मैंने तुम्हे
अपने हृदय में
और तुमने दिल को ही छेद डाला
दर्द को छुपाना आसान नहीं
आँखों की भाषा
पढने वाले लोग अनेक हैं इस जहाँ में
जंगल के सन्नाटे में
दबे पांव निकल जाना
मामूली बात नहीं
और मैं निकल गया
तुम्हे अहसास भी नहीं हुआ
यह कमाल है //