Wednesday, August 21, 2024

युद्ध की पीड़ा उनसे पूछो ....

.

1. 

 मैं युद्ध का 

समर्थक नहीं हूं 

लेकिन युद्ध कहीं हो तो भुखमरी 

और अन्याय के खिलाफ हो 

युद्ध हो तो हथियारों का प्रयोग न हो 

जनांदोलन से लड़ी जाए हर लड़ाई।

लड़ाई हो तो केवल वंचितों की हक की लड़ाई हो

गुलामों की आज़ादी की लड़ाई हो

लड़ाई हो तो केवल मानवता की रक्षा में हो

लेकिन मैं चाहता हूं 

लड़ाई अंतिम विकल्प हो 

अगर संवाद के सभी रस्ते बंद कर दिए जाएं।

2.

युद्ध की पीड़ा 

गाज़ा के बच्चों, महिलाओं से पूछो एक बार

फिर नहीं करोगे युद्ध की बात 

सैनिक की उस अकेली मां से पूछो 

जिसका इकलौता बेटा शहीद हो गया है 

सत्ता और राजनीति के कारण 

युद्ध की भयानकता पूछो 

उन बंजर खेतों के किसानों से 

जहां बमबारी हुई थी।

कब्रगाह बन चुके 

उन शहरों से पूछो जो कभी आबाद थे।

2 comments:

युद्ध की पीड़ा उनसे पूछो ....

. 1.   मैं युद्ध का  समर्थक नहीं हूं  लेकिन युद्ध कहीं हो तो भुखमरी  और अन्याय के खिलाफ हो  युद्ध हो तो हथियारों का प्रयोग न हो  जनांदोलन से...