बहुत जरुरी है
अंधरे का होना
ताकि अहसास हो हमें
रौशनी की कीमत
सन्नाटे में ही
पता चलता है
चीख की पीड़ा
आवाज़ के गुम होने पर ही
आदमी खोजने लगता है
अंधरे का होना
ताकि अहसास हो हमें
रौशनी की कीमत
सन्नाटे में ही
पता चलता है
चीख की पीड़ा
आवाज़ के गुम होने पर ही
आदमी खोजने लगता है
एक -एक शब्द ...