Friday, October 25, 2013

उस तत्व की खोज

रात भर तेज बारिश के बाद 
सुबह धुले -उजले पत्तों को देखना 
बड़ा सुखद होता है 
तब सोचता हूँ 
कि , पिछली बार 
जिन लाखों लोगों किया था 
संगम पर गंगा स्नान 
क्या इन पत्तों सा चमकता है 
उनका मन और विचार ?

पर्णहरित या क्लोरोफिल नामक जो तत्व
मौजूद है इन पत्तों में
बनाते हैं जीवन भर
भोजन वृक्ष के लिए
हममें वह कौनसा तत्व है
जो उकसाता है हमें
दूसरों का भोजन छीनने के लिए ?

युद्ध की पीड़ा उनसे पूछो ....

. 1.   मैं युद्ध का  समर्थक नहीं हूं  लेकिन युद्ध कहीं हो तो भुखमरी  और अन्याय के खिलाफ हो  युद्ध हो तो हथियारों का प्रयोग न हो  जनांदोलन से...