रात भर तेज बारिश के बाद
सुबह धुले -उजले पत्तों को देखना
बड़ा सुखद होता है
तब सोचता हूँ
कि , पिछली बार
जिन लाखों लोगों किया था
संगम पर गंगा स्नान
क्या इन पत्तों सा चमकता है
उनका मन और विचार ?
पर्णहरित या क्लोरोफिल नामक जो तत्व
मौजूद है इन पत्तों में
बनाते हैं जीवन भर
भोजन वृक्ष के लिए
हममें वह कौनसा तत्व है
जो उकसाता है हमें
दूसरों का भोजन छीनने के लिए ?
सुबह धुले -उजले पत्तों को देखना
बड़ा सुखद होता है
तब सोचता हूँ
कि , पिछली बार
जिन लाखों लोगों किया था
संगम पर गंगा स्नान
क्या इन पत्तों सा चमकता है
उनका मन और विचार ?
पर्णहरित या क्लोरोफिल नामक जो तत्व
मौजूद है इन पत्तों में
बनाते हैं जीवन भर
भोजन वृक्ष के लिए
हममें वह कौनसा तत्व है
जो उकसाता है हमें
दूसरों का भोजन छीनने के लिए ?