जुगनुओं ने टिमटिमाना
कम कर दिया है
शेष बचे जंगलों में
और मेरे बच्चे
सहजकर रखने लगे हैं
जानवरों की तसवीरें
अपने बच्चों के लिए .
माँ ने उस "बरसाती कोट" को
बेच दिया है -
जो बाबा ने दिया था उन्हें
बारिश से बचने के लिए
मेरे शहर से
श्रावण रूठ गया है .
नदियाँ थककर चूर हैं
रुक गयी है
एक जगह पर
मैदान बनकर
श्रावन में भी अब उन्हें
प्यास लगती है .
भंवर को
देखा नही कब से
फूलों पर मचलते
कुमुदनी अब शायद
ग्रस्त है किसी "फ्लू " से .
Sunday, March 14, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
युद्ध की पीड़ा उनसे पूछो ....
. 1. मैं युद्ध का समर्थक नहीं हूं लेकिन युद्ध कहीं हो तो भुखमरी और अन्याय के खिलाफ हो युद्ध हो तो हथियारों का प्रयोग न हो जनांदोलन से...
-
. 1. मैं युद्ध का समर्थक नहीं हूं लेकिन युद्ध कहीं हो तो भुखमरी और अन्याय के खिलाफ हो युद्ध हो तो हथियारों का प्रयोग न हो जनांदोलन से...
-
सपनों का क्या है उन्हें तो बनना और बिखरना है मेरी फ़िक्र इंसानों की है | कहीं तो बची रहे आँखों में इक बूंद इंसानियत तब हम बचा लेंगे इस धरती...
-
गाँधी ने पहनी नहीं कभी कोई टोपी फिर उनके नाम पर वे पहना रहे हैं टोपी छाप कर नोटों पर जता रहे अहसान जैसे आये थे बापू इस देश मे...
No comments:
Post a Comment