रो कर हल्का होना चाहता हूँ
जब कभी याद आता है
तुम्हारे साथ बिताए वक्त
मेरी आँखों में
उभर आता है तुम्हारा चेहरा
जबकि, मैं भूलना चाहता हूँ तुम्हें
तुम्हारी याद रुलाती है मुझे
मैं तुम्हारी यादों से
आज़ादी चाहता हूँ
वजह कोई नहीं थी
बस खुद को खोजना चाहता हूँ
तुमसे दूरी जरुरी थी
इसलिए
खुद को गुमा दिया!!
बहुत सुंदर
ReplyDelete