नदियों का यह देश
भारत आज
सूखा पड़ा है
शरतचंद्र का "गफूर "
आज भी -
इस देश में भूखा पड़ा है .
उनका "महेश "
आज घुसता नही
किसी के खेत के भीतर
घुस गए हैं सब महेश आज
विदेशी कंपनियों के भीतर .
गाँधी जी के देश में
अब राज्य बचे हैं केवल
राम गायब हैं
नेता जीवित हैं
हाथों में लेकर -
नए राज्यों की मांग का लेवल .
"निराला जी " की
इलाहबाद की औरत
आज भी तोड़ रही है "पत्त्थर "
उसकी हालत आज
पहले से भी ज्यादा हो गयी है बदतर .
"मुंशी जी " का 'होरी '
अब - नही चाहता 'गोदान'
वह चाहता है मिले उसे आजाद भारत में
दो वक़्त की "रोटी का वरदान "
बहुत रॉकेट भेजा तुमने
अबतक चाँद पर
लेन उसका पानी ज़मीन पर
दयाहीन होकर
किसान मर रहे हैं यहाँ
भूमिहीन होकर .
केदारनाथ जी का 'मजदूर '
आज भी -
जल रहा है , तप रहा है
और -
दानियों का यह देश आज
हाथ फैलाये भाग रहा है .
Sunday, August 1, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
युद्ध की पीड़ा उनसे पूछो ....
. 1. मैं युद्ध का समर्थक नहीं हूं लेकिन युद्ध कहीं हो तो भुखमरी और अन्याय के खिलाफ हो युद्ध हो तो हथियारों का प्रयोग न हो जनांदोलन से...
-
. 1. मैं युद्ध का समर्थक नहीं हूं लेकिन युद्ध कहीं हो तो भुखमरी और अन्याय के खिलाफ हो युद्ध हो तो हथियारों का प्रयोग न हो जनांदोलन से...
-
नमक तो नमक ही है नमक सागर में भी है और इंसानी देह में भी लेकिन, इंसानी देह और समंदर के नमक में फ़र्क होता है! और मैंने तुम्हारी देह का नमक...
-
नदी जब मौन हो नीरव हो रात ध्यान में बैठे हुए ऋषि की तरह निथर हो पर्वत,तब जुगनू क्या कहते हैं वृक्षों से लिपट कर? गाँव के सुनसान रास्ते को ...
No comments:
Post a Comment