Friday, March 30, 2012

उन्हें नहीं है रोटी की चिंता

उन्हें नहीं है 
रोटी की चिंता 
कोई आकर बना जाता है 

वे सिर्फ खाने में माहिर हैं 
बड़ी तबियत से खाते हैं 
पचा भी लेते हैं .....

वो जो आकर 
सेंक जाता है रोटियां 
उनके लिए
उन्हें वे
हरामखोर कहते है ..

4 comments:

  1. वो जो आकर
    सेंक जाता है रोटियां
    उनके लिए
    उन्हें वे
    हरामखोर कहते है ..सही है

    ReplyDelete
  2. बिल्‍कुल सच कहा है ...

    ReplyDelete
  3. सच कहा है......शब्द शब्द बाँध लेता है ...बधाई स्वीकारें

    ReplyDelete
  4. आभार आप सभी का ..................

    ReplyDelete

इक बूंद इंसानियत

  सपनों का क्या है उन्हें तो बनना और बिखरना है मेरी फ़िक्र इंसानों की है | कहीं तो बची रहे आँखों में इक बूंद इंसानियत तब हम बचा लेंगे इस धरती...