Tuesday, June 12, 2012

सुंदरवन



परिवर्तन के नारों के बीच
शांत पड़ी है
 ‘मौनी नदी’
सुंदरवन के बीच

कुछ बचे बाघों ने
माथे पर लिए आदमखोर का कलंक
पंकिल कछार पर 
नदी किनारे छोड़ दिए हैं
पंजों के निशान
ताकि, गिन सके हम आसानी से
उनकी संख्या
और मैनग्रोव के जंगल
करते हैं ज्वार का इंतेजार

जंगल निवासी भी हो गए
विलुप्त ....
माफियों के हाथों

परिवर्तन का यह दौर
बहुत भारी है
पुल बन गया है ,और
नौकाएं निष्क्रिय हैं
बस परिवर्तन वाले दल का
पताका बुलंद है

खारा पानी पीकर
सुंदर वन के बंदरों के लाल हुए गाल पर भी
 दिखता है उन्हें विपक्ष

भय है मुझे
कहीं बाघ के बाद
यह भी न आ जाये निशाने पर ..
मौनी नदी ने बताया
क्यों रहती है वो खामोश .... 

6 comments:

  1. मगर मनुष्य के स्वार्थ में कोई कमी नहीं आने वाली.............
    भय स्वाभाविक है..........

    गहन भावाव्यक्ति..

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया बहुत बहुत आपका

      Delete
  2. गहन भाव लिए उत्‍कृष्‍ट प्रस्‍तुति।

    ReplyDelete
  3. गहरी सोच ... संवेदना की पराकाष्ठा है आपकी लाजवाब प्रभावी रचना ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत शुक्रिया दिगम्बर जी .....

      Delete

इक बूंद इंसानियत

  सपनों का क्या है उन्हें तो बनना और बिखरना है मेरी फ़िक्र इंसानों की है | कहीं तो बची रहे आँखों में इक बूंद इंसानियत तब हम बचा लेंगे इस धरती...