Monday, February 27, 2012

ख़ामोशी के बचाव में ............

  
उन सभी 
कमजोर लोगों ने
जिम्मेदार ठहराया वक्त को 
अपनी ख़ामोशी के लिए 

उन सभी ने उचित समझा 
मौन रहना 
अपने वक्त के 
हलचलों के विरुद्ध 
मानकर 
कि बड़ा ही बलवान होता है वक्त 

अपनी चुप्पी के पक्ष में 
तर्क दिए अनेक 
और बोलने वालों को 
मुर्ख कहकर संबोधित किया 

3 comments:

  1. Replies
    1. अपनी चुप्पी के पक्ष में
      तर्क दिए अनेक
      और बोलने वालों को
      मुर्ख कहकर संबोधित किया //
      koi kahta hai... maun... ek yog hai.. sundar post /

      Delete
  2. achchi soch aur kya kahun bhai...thik jaa rahe ho

    ReplyDelete

इक बूंद इंसानियत

  सपनों का क्या है उन्हें तो बनना और बिखरना है मेरी फ़िक्र इंसानों की है | कहीं तो बची रहे आँखों में इक बूंद इंसानियत तब हम बचा लेंगे इस धरती...